Monday 27 October 2014

गठिया रोग के घरेलू उपचार



आइये जाने कुछ घरेलु उपचारों के बारे में, जिनसे गठिया रोग में फायदा होता है 

* गठिया रोग को मूल रूप से मिटाने के लिए असगन्ध के पचांग का जूस एक कप पी लें। इसे कुछ दिनों तक रोजाना पीते रहें। काफी लाभ होगा।
*
तुलसी के पत्तों को गर्म करें भाप उठने दें। पीड़ित अंग पर यह भाप पड़ने दें। इसके पश्चात पानी जब सहन करने योग्य गर्म रह जाए तो इससे प्रभावी अंग की सिकाई करें। फिर इसे धोयें। आराम मिलेगा।
*
गठिया रोग को कम करने के लिए तुलसी के पत्ते, काली मिर्च, गाय के दूध से बना घी तीनों को मिलाएं। रोगी को खिलाएं। आराम मिलेगा।
*
हरी मेथी की सब्जी खाने को दें। यह गठिया में लाभकारी है ।
*
मेथी के बीज घी में भूनकर इसको बारीक पीस लें। इसके छोटे लड्डू बनाऐं। दिन में दो बार एक-एक लड्डू खाएं। 11 दिनों में ही काफी लाभ पहुंचेगा
*
गठिया रोग को शांत करने के लिए लहसुन के तेल की मालिश करें।
*
लहसुन की पांच कलियां मामूली कूटकर दूध में गर्म करें इसकी दो खुराक रोजाना लेने से गठिया रोग का प्रभाव नहीं रहता।

इन सभी उपचारों में से कुछ उपचार, जो आप कर सकें, करें। अवश्य ही फायदा पहुंचेगा
Read More

Thursday 23 October 2014

घरेलू उपचारों से गठिया का इलाज



गठिया रोग का पीड़ा बड़ी कष्टदायक होती है। इस रोग को ठीक करने के लिए आज बहुत से घरेलू उपचार उपलब्ध है। आइए, इन उपचारों के बारे में जानें।


* नागकेसर के बीजों का तेल निकाल लें। इस तेल से मालिश करें, लाभ मिलेगा।
* पीलू के पत्ते लेकर इन पर तेल चुपड़ें। अब इन्हें गर्म कर लें और प्रभावी अंग पर बांधें। आराम मिलेगा तथा पीड़ा हर दिन घटती जायेगी।
* यदि फालसेब की जड़ मिल जाए तो इसका काढ़ा तैयार बना लें। इसे पीने से रोग जल्दी काम होगा।
* गठिया रोग से छुटकारा पाने के लिए कुलिंजन को रीठा के पत्तों के साथ उबाल कर पी लें। कुछ दिनों तक लगातार लें। बहुत आराम मिलेगा।
* गठिया के दर्द को शांत करने के लिए गोरखमुण्डी और लौंग के चूर्ण की मालिश करें। तुरंत लाभ होगा।
* महुये की छाल को पीस लें, गर्म करें। इससे लेप करें। आनन्द मिलेगा।
* गठिया के रोगी को टमाटर खाते रहना चाहिए। टमाटर का सूप भी ले सकते हैं।
* एक कच्चा करेला लें। इसका रस निकालकर गर्म करें और इससे मालिश करें।
* प्याज का रस तीन चम्मच निकालें। इसमें तीन चम्मच ही राई का तेल डालें। दोनों को मिलाकर धीरे-धीरे मालिश करें। गठिया रोग में बहुत फायदेमंद रहेगा।
* गठिया के रोगी उड़द को अरण्ड की छाल के साथ उबालें और फिर छानकर पी लें तो लाभ मिलेगा।
Read More

Contact Us

Feel Free Contact With Me If You Have Any Query About Any Post On This Blog.



Created By Seo Blogger Templates